Website Kaise Banaye, Mobile Se Website Kaise Banaye

Mobile Se Website Kaise Banaye – मोबाइल से वेबसाइट बनाने के लिए बताये गये 20 Points को फॉलो करना होगा. फिर आप एक Premium वेबसाइट बना सकते है.

Mobile Se Website Kaise Banaye – मोबाइल से वेबसाइट बनाने के लिए हमारे द्वारा OnlineKamao.com वेबसाइट पर बताये गये निम्नलिखित 20 Points को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा. फिर आप अपनी एक Premium वेबसाइट बना सकते है.

मैं Rajaram Prasad पिछले 6 सालों से Online ब्लॉग एवम् YouTube से पैसे कमा रहाँ हूँ. तो आप सभी को इस पोस्ट में पिछले 6 सालों का मेरा अनुभव आपको मिलने वाला है, मैं अभी 11 website एवम् 6 YouTube Channel का मालिक हूँ. जिनमे से 2 यूट्यूब चैनल और 6 websites से महीने का कभी बढ़िया पैसे कमा रहाँ हूँ. तो इससे इतना तो आप अनुमान लगा ही सकते है कि हमारी इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ कर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

Free Me Website Kaise Banaye

फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए आपको गूगल का ही एक प्रोडक्ट है. Blogger उससे आपको बनाना होगा. लेकिन मैं आपको बता दु की वेबसाइट कैसे बनाये के इस पोस्ट में हम आपको फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये नहीं बताने वाले है, हमारे द्वारा बताये गये इस तरीके में आपको कुछ पैसे लगाने वाले है. तो अगर आप Free Me Website Kaise Banaye के बारे में Google पर खोज रहे है. तो फिर आपके लिये यह पोस्ट नहीं है.

Website Kaise Banaye

वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले स्टेप 1. वेब होस्टिंग खरीदे और एक डोमेन नाम रजिस्टर करें. स्टेप 2. अपने डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करे. स्टेप 3. इसके बाद WordPress इंस्टॉल करें. फिर अपनी वेबसाइट में पेज बनाये एवम् पोस्ट लिखिए, बस आपका वेबसाइट बन गया. जितनी आसानी से मैंने आपको सिर्फ 3 steps में ही वेबसाइट कैसे बनाएं 2023 (Website Kaise Banaye) बता दिया. लेकिन ये तीनों स्टेप करना इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा बढ़ना होगा. फिर आप अपना वेबसाइट बना सकते है.

Mobile Se Website Kaise Banaye

मोबाइल से वेबसाइट बनाने के लिए हमारे द्वारा यानी OnlineKamao.com वेबसाइट पर बताये गये निम्नलिखित 20 Points को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा. फिर आप अपनी एक Premium वेबसाइट बना सकते है.

Mobile Se Website Kaise Banaye

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये

Website Kaise Banaye Mobile Se Full Course in Hindi.

  1. सबसे पहले आपको एक नया Email ID बनाना होगा.
  2. अपने Website का यूनिक एवम् नया नाम सूचना है.
  3. आपको आपने वेबसाइट को चलाने के लिए एक बढ़िया Web Hosting खरीदना होगा. मैंने आपको इस पोस्ट में Hostinger के द्वारा बताया हूँ.
  4. Hostinger का अकाउंट आप अपने नया ईमेल आईडी से बना लेना है.
  5. इसके बाद डोमेन ख़रीदना है. (Website का नाम = Domain Name होता है.) Note: Hostinger से Hosting Buy कीजिएगा तो आपको एक डोमेन एक साल के लिये बिलकुल फ्री में मिलता है.
  6. Hostinger से website बनाने में एक साल के लिए आपको लगभग ₹3,000 या ₹3,100 का पैसा लगेगा.
  7. लोगो का विश्वास एवम् अपनी वेबसाइट का trust और सुक्योरिटी के लिये Website Me SSL certificate install करना है.
  8. Hostinger अकाउंट का Email वेरीफाई कर लेना है.
  9. Domain को Hosting से Connect करना है.
  10. इसके बाद WordPress Install करना है.

इतना करते ही आपका वेबसाइट मोबाइल से बना जायेगा. लेकिन वेबसाइट में और भी काम बाक़ी है. इसके लिए आगे के स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए.

WordPress Website में Log in कैसे करें

  1. अपनी वेबसाइट में Login करने के लिए YourWebsiteName.com/wp-admin इस लिंक को ओपन करना है. (ID और Password WordPress Install करते समय जो बनाये है. उसको डाल कर login कर लेना है.)
  2. Theme Install करना है.
  3. Theme का Demo Install करना है.
  4. अपने वेबसाइट का Logo एवम् Header बनाना है. (वेबसाइट का Logo और Header आप Pixellab App से बना सकते है.)
  5. Website Customise करना है.
  6. Theme Option में जाकर Theme की Settings अपने ज़रूरत के हिसाब से change करना है.
  7. नया Important 3 Pages बनाना है. 1. About Us, 2. Contact Us, 3. Privacy Policy and Disclaimer का Pages बनाना है.
  8. Important Plugin Install करना है. जैसे: 1. Contact Form 7, 2. Google Site Kit, 3. Yoast SEO वैसे तो बहुत है. लेकिन ये तीन नये वेबसाइट के लिए काफ़ी ज़रूरी है.
  9. SiteKit Setup करना है. ( Google Analytics + Search Console ) Connect करना है.
  10. Yoast SEO Setup करना है.
  11. पोस्ट लिखना है. जिसके लिये आपके यह वेबसाइट बनाया है.
  12. Category बनाना है.
  13. Sitemap Submit करना है.
  14. Home Page का SEO करना है.
  15. Post का SEO करना है.
  16. Google Search Console में Website का Sitemap submit करना है. (Sitemap आप Yoast SEO Plugin से generate कर सकते है.)
  17. Post को google में live test करना है.
  18. कुछ दिन बाद google AdSense में अपना site को Submit करना है. इसी से आप पैसे कमायेंगे.

Video: मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये

मोबाइल से ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये इसका फुल टुटोरिअल वीडियो मैंने अपने New YouTube Channel @RajaramPrasad_RPZee में Upload कर दिया हूँ. जिसका लिंक नीचे दिया हुवा है.

वीडियो का लिंक जल्द ही मिलेगा.

FAQs In Hindi

सवाल 1. क्या हम फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं?

जवाब:– जी हाँ. आप बिलकुल फ्री में वेबसाइट बना सकते है. बिना पैसे खर्च किए. फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए आपको गूगल का ही एक प्रोडक्ट है. Blogger उससे आपको बनाना होगा.

सवाल 2. मोबाइल पर वेबसाइट कैसे बनाएं?

जवाब:– मोबाइल पर वेबसाइट बनाने के लिए ऊपर बताये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा. फिर आपका वेबसाइट बन जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button